Nawada

Jun 06 2023, 20:38

आज द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए 03 मामलों का किया गया आॅन स्पाॅट निवारण


नवादा:- श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।

 आज द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का आॅन स्पाॅट निवारण कर दिया गया। 

    

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद अशोक कुमार साकिन-लाल विगहा, थाना अंचल-काषीचक के द्वारा भूमि मापी नहीं करने के संबंध में आॅनलाईन आवेदन दिया गया था।

 आज द्वितीय अपील की सुनवाई की गयी जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई की कार्रवाई की गई एवं उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया। 

परिवादी नारायण रजक, कुर्मी टोला, हिसुआ द्वारा प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के हड़ताल अवधि एवं एसीपी का बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में आॅनलाईन आवेदन दिया गया था, जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅच कर मामले का निष्पादन कर दिया गया।

 परिवादी नवल किषोर, ग्राम-मुरकट्टा, प्रखंड-हिसुआ द्वारा पारित आदेष से असंतुष्ट होकर दिनांक 03.05.2023 को आॅनलाईन आवेदन दायर किया गया था जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त मामले का निष्पादन कर दिया गया।

   

 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों और पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदरध्रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। 

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है। 

     

 आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं। 

Nawada

Jun 06 2023, 20:32

24 घंटे के अंदर 25 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

 

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जून 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा रंगदारी में 01, हत्या के प्रयास में 01, शराब कांड में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 02 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 14.625 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 16, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 10 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03 एवं हाईवा 01 किया गया।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

रंगदारी शीर्ष में गिरफ्तारी:- वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-273/23, दिनांक-05.06.23, धारा-384/386/387/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ दिपु यादव, पिता-किषोरी प्रसाद यादव, सा0-पण्डाविगहा, थाना-टेहटा ओ0पी0, जिला-जहानाबाद, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगीः-

01. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विष्वषांति बस स्टैण्ड हिसुआ से दिपक कुमार, पिता-राजकुमार यादव, सा0-बुधौली, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को 10.5 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-283/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर केन्दुआ मोड़ के पास से रविन्द्र कुमार उर्फ वम यादव, पिता-ब्रहमदेव प्रसाद, सा0-अन्धरवारी, थाना-रजौली, जिला-नवादा को 4.125 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बरमा से 02 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-155/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. परनाडाबर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे परनाडाबर थाना कांड संख्या-145/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

05. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे नरहट थाना कांड संख्या-251/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

06. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्रमोद कुमार, पिता-नरेष यादव, सा0-बलिया, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-241/23, दिनांक-05.06.23, धारा-279/379/411/429/304/332/333/353 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

08. पकरीबराबाॅ(धमौल) थाना कांड संख्या-202/23, दिनांक-12.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 में लूट किये गये स्थान बड़रिया मोड़ से पलसा गाॅव जाने वाले रास्ता में कच्ची सड़क आहर के पास से ही यह मोटसाईकिल लावारिस हालत में वरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। फरार अपराधियों पर शामत आ गई है ,प्रतिदिन 25 से 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाना पढ़ रहा है. 

Nawada

Jun 06 2023, 16:11

नारदीगंज में ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के सीधी भिड़ंत में 3 लोग बुरी तरह घायल नारदीगंज में भर्ती।

 नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मियां बीघा गांव के समीप फोर लाइन के डिवाइडर से टकराकर बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमें 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में यह हादसा हुआ है।

बता दे कि घायलों में वेणी सिंह, पिता स्व मुनि सिंह, घर पचेया, संजय सिंह पिता स्व मुनि सिंह, रौनक कुमार पिता संजय सिंह तीनों को चिंताजनक हाल में नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 82 मियां बीघा गांव के गेट के आगे फोरलेन डिवाइडर के समीप हुई है।

Nawada

Jun 06 2023, 15:32

अंग्रेजी शराब के साथ एक धराया, भेजा गया जेल


नवादा : गुप्त सूचना के आधार पर नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा हीरो होंडा शो रूम के समीप बीते देर शाम एक व्यक्ति को एक बोतल अंग्रेजी (375 एमएल) शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गोपाल कुमार सिंह पिता सुनील सिंह पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत मोरदीयरा गांव का रहने वाला है। इधर रिस्तेदार के पास आया हुआ था। शराब भी पी रखा था। 

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध कानून के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 15:28

नवादा के हाजीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार


नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड के हाजीपुर पंचायत अंर्तर्गत मिल्की वार्ड नम्बर एक में भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।

पंचायत के सरपंच ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेयजल की गम्भीर समस्या से अवगत कराते हुए पानी की किल्लत दूर करने का अनुरोध किया है। 

बता दे कि दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचना तो दूर एक चापाकल भी बेहतर स्थिति में नही है।

उन्होंने कहा कि नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों एवं पशुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के सरपंच के माध्यम से हजारों जनता ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 15:28

मील में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंर्तर्गत बाघी बरडीहा गावँ स्थित दीपक मिल में रात्रि में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी। 

नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इंडियन बैंक के सामने स्थित दिपक मिल में रात्रि के लगभग 02 बजे भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपये के सम्पत्ति जलकर राख हो गई ,आग लगने की सूचना सुबह 05 बजे पड़ोसी दुकानदार भोला साव ने दिया। 

पीड़ित मील मालिक ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार जब अपना दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो देखे की बगल वाले दीपक मिल में भयानक आग लगी हुई है।इसकी सूचना मील मालिक सहित आस पास के ग्रामीणों को दिया। आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि मील के बगल में चौकीदार की ड्यूटी लगा होता है अगर चौकीदार मुस्तैद रहता तो आग लगने की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। चौकीदार इतना गहरा नींद में सो रहा था कि दुकान में कब आग लगी पता भी नही चला। 

स्थानीय लोगो का कहना है कि दुकान में आग अज्ञात लोगों के द्वारा लगाई गई है । मील मालिक के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता की मांग के लिए आवेदन दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 05 2023, 19:42

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के मध्य में स्थित इतिहासिक गांधी इंटर विद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम किया गया आयोजित

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के मध्य में स्थित इतिहासिक गांधी इंटर विद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों के द्वारा गांधी इंटर विद्यालय के परिक्षेत्र पर विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया और संकल्प लिया गया कि पौधे को सुरक्षित 3 वर्षों तक अवश्य रखेंगे ।

विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि बिना पौधे की हमारा जीवन संभव नहीं है ।

इसलिए जहां भी खाली जमीन है वहां पर पौधा लगाने का प्रयास करें और उसकी देखभाल भी करें ।पौधे हमारे जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करते हैं और बदले में हमारे नाक से निकलने वाली हानिकारक गैस कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन के रूप में परिवर्तित करते हैं 

यह ऑक्सीजन की मशीन है जिससे हमें लगातार देखभाल करने की आवश्यकता है ।बिहार सरकार के द्वारा भी वन क्षेत्र के विस्तार में लगातार प्रयास किया जा रहा है ।माननीय मुख्यमंत्री जी का भी संदेश है वन परीक्षेत्र को बढ़ाकर 17% से अधिक किया जा रहा है ।इसके लिए सभी जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है 

आज जिला में कई विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को पौधारोपण के लिए जागृत किया गया। डीपीआरओ नवादा

Nawada

Jun 05 2023, 19:14

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

नवादा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, नवादा अनुज कुमार जैन के अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सहयोग से फलदार तथा छायादार पौधा का रोपण न्यायिक पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के बैनर तले वृक्षारोण के इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनुज कुमार जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीया, तृतीय सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो सुशील कुमार तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण क्रमश: विशेष न्यायाधीष, उत्पाद नवादा दीपक कुमार, राजीव रंजन, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी षष्ठ विवेक विशाल, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांषु, श्रीमति कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया।  

इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण, वन विभाग के रेंजर, वनपाल, माली एवं वनरक्षी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीण उपस्थित हुए एवं अपने अपने कर कमलों द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा एवं संतुलित करने का संकल्प लिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

Nawada

Jun 05 2023, 19:07

महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति के गठन करने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी नवादा ने आज डीआरडीए सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति के गठन करने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में महिलाओं की उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन नो जून के पहले करना है। 

आज डीआरडीए सभागार में पावर _प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी डीडीऔ को आंतरिक शिकायत समिति गठन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। सुनील कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं उनके विरुद्ध होने वाली किसी प्रकार के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध ,प्रतिशोध अधिनियम बनाया गया है। जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत समिति में गठन किया जाना है।

इसके तहत अध्यक्ष महिला अधिकारी अगर वरिष्ठ महिला अधिकारी उपलब्ध नहीं हो तो उस कार्यस्थल कार्यालय के महिला का चयन किया जा सकता है।  समिति में कम से कम 50% महिला होनी चाहिए, समिति का कार्यकाल सामान्यता गठन की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा।

 

सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन नौ जून के पूर्व अवश्य कर लें। आंतरिक शिकायत समिति का गठन करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रतिवेदन महिला हेल्पलाइन नवादा को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी नवादा के द्वारा जिला स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर लिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

Nawada

Jun 04 2023, 16:54

नवादा : मोटर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले


नवादा: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हंडिया से एक चोर को पकड़ा गया है जो कि मोटर चोरी करके भाग रहा था।

 हम आपको बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उक्त चोर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 

वही पुलिस कार्यालय नवादा ने बताया है कि गिरफ्तार चोर के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !